हापुड की आनंद विहार में D टावर का उद्घाटन
हापुड़;,सीमन (ehapurnews.com):हापुड की आनंद विहार में D टावर का उद्घाटन हुआ. जिसकी नींव M & M Protect के डायरेक्टर अभिषेक गोयल, कमल चौधरी, चेतन प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मलिक ने संयुक्त रूप से रखी. हाउसिंग प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि मां चंडी महारानी जी की असीम अनुकंपा से आज हाउसिंग प्रोजेक्ट के D टावर की भी नींव रख दी गई हैं. लोगों के रहने के लिए खुद का आलीशान फ्लैट का सपना जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा हैं कि उनकी शुरू से ही यही सोच रही हैं कि जो लोग अपने रहने के लिए खुद का आलीशान घर पाने के लिए अपने घरों से बाहर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा इत्यादि शहरों में जाते हैं. अब उन्हें अपना आलीशान घर हापुड़ शहर में मिल सकेगा. लोगों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा M & M protec के डायरेक्टर ने उठाया हैं और जल्द ये कार्य पूरा होगा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
