हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पंजीकृत गढ़मुक्तेश्वर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद के नाम अधिकारियों को सौंपा और मांग की कि जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर, ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी है। यहां पर रेल गाड़ियों के ठहराव की संख्या को बढ़ाना चाहिए जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
तीर्थ नगरी, विभिन्न राज्यों व जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। अपने पूर्वजों की वंशावली में नाम दर्ज कराने के लिए मोक्षदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए तीर्थ नगरी पहुंचते हैं लेकिन गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर कुछ ही ट्रेनों का ठहराव है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। ऐसे में संगठन ने आला हजरत, अवध असम, राज्यरानी, सिद्धबली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के गढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। इस दौरान टेकचंद गोयल, पंकज त्यागी, सुभाष त्यागी, राम अवतार गर्ग, इकराम अहमद, वरुण, अमित, सिद्धेश्वर उर्फ मोहित कंसल, अमित कुमार गोयल आदि उपस्थित है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
