बाबूगढ़: पुराने हाईवे पर एक बार फिर खुला शिवा ढाबा

0
52








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाईवे पर एक बार फिर से शिवा ढाबा खुल गया है जिसका गुरुवार को उद्घाटन किया गया। असली शिवा ढाबा के नाम से एक बार फिर से शुरू हुए इस होटल के संचालक अरुण चौधरी व मनोज चौधरी ने सर्वप्रथम हवन कराया और उसके पश्चात कन्याओं को भोजन कराया और होटल का शुभारंभ किया। मनोज चौधरी ने बताया कि पुराने हाईवे पर एक बार फिर से शिवा ढाबा खुल गया है जो वर्ष 2000 से लोगों को गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन परोस रहा था लेकिन किन्हीं कारणों से इसका संचालन प्रभावित हो गया। अब एक बार फिर से इसका संचालन शुरू हो गया है। लोग यहां आकर अपना जन्मदिन, किट्टी पार्टी, सगाई आदि का आयोजन कर सकते हैं।
उद्घाटन के दौरान होटल को विशेष रूप से सजाया गया। यहां प्रसादी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ओमवीर सिंह बाबूगढ़, हरेंद्र यादव मामा शिवा ढाबा वाले, जितेंद्र चौधरी बाबूगढ़ वाले, लोकेश शर्मा फ्लोरमिल वाले, गुड्डू शिवा ढाबा बाबूगढ़, राहुल चौधरी, अमन, सचिन, राहुल, अयान आदि उपस्थित रहे।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here