पिलखुवा: अज्ञात वाहन ने तोड़ा रेलवे फाटक का बूम, कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को रोक निकाली ट्रेन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जीएस अस्पताल के पास स्थित रेलवे फाटक के बूम को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रेलवे का बम टूटकर अलग हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों व अधिकारियों ने पहुंचकर इमरजेंसी बैरिकेडिंग के माध्यम से वाहनों को रोका और ट्रेन को निकाला। मौके की वीडियो भी सामने आई है।
मामला बुधवार की रात का बताया जा रहा है। जब जनपद हापुड़ के पिलखुवा के जीएस रेलवे फाटक पर एक अज्ञात वाहन ने जल्दबाजी में निकलने के चलते बूम को टक्कर मार दी। इस दौरान बूम क्षतिग्रस्त हो गया। रात के अंधेरे में बूम क्षतिग्रस्त होने के कारण रेलवे अधिकारियों तथा कर्मियों के पसीने छूट गए जिन्होंने तुरंत इमरजेंसी बैरिकेडिंग के माध्यम से वाहनों को रोका और ट्रेन का यातायात सुचारु रखा। इसके बाद फाटक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
