बैरिकेडिंग पार कर गहरे जल में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को एसपी ने वापस भेजा

0
36








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। विभिन्न प्रांतो से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बेरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ श्रद्धालु बैरिकेडिंग को पार कर अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा स्नान कर रहे हैं। ऐसे में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए बैरिकेडिंग पार कर गहरे जल में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को वापस बैरिकेडिंग के पीछे भेजा और बैरिकेडिंग के आगे ना आने की अपील की। इस दौरान मौके पर तैनात टीम को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहने के निर्देश एसपी ने दिए। एसपी ने श्रद्धालुओं से कहा कि गहरे पानी में स्नान न करें। बैरिकेडिंग से पीछे रहकर ही स्नान करें।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here