केन्द्र सरकार के 11 साल के कार्यकाल में भारत का परचम विश्व में लहराया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी हापुड के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर गुरुवार को एक जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला कार्यशाला में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश में उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी सतपाल सैनी ने बताया कि 2014 से पहले भारत की स्थिति आज की स्थिति से बिल्कुल ही विपरीत थी। आज जहां एक तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है चिकित्सा सुविधाओं में भी निरंतर 11 वर्षों में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की गई है रक्षा के क्षेत्र में भी भारत मजबूत हुआ है आज भारत विश्व में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर के उभर रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई यूनिवर्सिटी भारत में लगातार बना रही है महिला सशक्तिकरण में भी आज भारत विश्व पटल पर चमक रहा है और भी इतने बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुआ है जो की 2014 से पहले देखने के लिए भी नहीं मिलता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने की व संचालन जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चौधरी कश्मीर क्षेत्रीय मंत्री कविता माधुरी जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत राजीव सिरोही मोहन सिंह गन्ना समिति सिंभावली के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह सतीश प्रमुख पूर्व विधायक कमल मलिक संजय त्यागी नीलम तेवतिया पवन गर्ग मालती भारती पायल गुप्ता महेश त्यागी पिंकी त्यागी हेमंत त्यागी दीपक गौड़ तरुण चौहान श्याम इंद्र त्यागी राज सुंदर तेवतिया सुनील वर्मा राजेश सक्सेना दिनेश त्यागी राजेश आधाना शैलेंद्र राणावत दीपक भाटी अनिरुद्ध सिंह व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
