विश्व पर्यावरण दिवस पर भूतपूर्व विधायक ने चलाया सफाई अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर के भूतपूर्व विधायक कमल मलिक ने बृजघाट के गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया। माँ गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस पर पूर्व विधायक कमल मलिक सहयोगियों के साथ बृजघाट के गंगा तट पर झाडू लेकर मैदान में उतरे और सफाई अभियान चलाया।उन्होने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट पर सफाई की। नागरिको से अपील की कि वे कूड़े-करकट आदि डस्टबीन में ही डाले और गंगा को निर्मल रखने में सहयोग करे।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680
