यूपी की जेलों में अब रविवार को बंदी से नहीं होगी मुलाकात

0
366
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में अब हर रविवार को बंदी रहेगी। प्रदेश की जेलों में कैदी से रविवार को मुलाकात नहीं होगी। इससे पहले शनिवार को बंदी रहती थी। जेल मैनुअल में संशोधन के बाद कई बदलाव हुए हैं।
नए जेल मैनुअल में हुए संशोधन के मुताबिक जिसके अनुसार यूपी की जेलों में रविवार को बंदी रहेगी जिसके तहत किसी भी कैदी से मुलाकात नहीं होगी। इसकी जगह मुलाकात अब शनिवार को हो सकेगी। हालांकि अभी तक शनिवार को बंदी रहती थी जिसके चलते कैदियों से मुलाकात शनिवार को नहीं होती थी। बता दें कि देश भर की जेल में रविवार को ही बंदी रहती थी जबकि यूपी की जेलों में शनिवार को बंदी रहती थी जिसे बदलकर रविवार कर दिया गया है।
आपको बता दें कि यदि कोई बंदी रक्षक, कैदी को प्रतिबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो सकेगी। शिकायत मिलने के बाद जांच के आधार पर प्रमोशन, इंक्रीमेंट रोकने और सस्पेंड तक की कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा

पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041