हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में मकान की सीढ़ियां गिर गई तो वहीं सिंभावली क्षेत्र के गांव सलारपुर में मकान की कड़ी गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
पिलखुवा के गांव आज़मपुर देहपा में मकान में आई सीलन से छत के लिए बनाई गई सीढ़ियां अचानक से ढह गई। गांव आज़मपुर देहपा में अजीज सलमानी का मकान है जिसकी इकलौती बेटी परिवार के साथ घर में रह रही है। सोमवार को मकान की सीढ़ियां अचानक से भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
वहीं सिंभावली क्षेत्र के गांव सलारपुर में रविवार को बारिश से किसान रनपाल सिंह के मकान की कड़ी गिर गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055