ई हापुड़ न्यूज़ की खबर का असर, ग्रामीणों को मिली जल भराव की समस्या से राहत

0
43
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): ई हापुड़ न्यूज़ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र की राजपुर की मढ़ेयो में क्षेत्रवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे जिसकी खबर को ई हापुड़ न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया। रविवार को क्षेत्र में अधिकारी पहुंचे और जल निकासी की उचित व्यवस्था कर ग्रामीणों को राहत दिलाई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के राजपुर की मढ़ेयो के रहने वाले लोग पिछले तीन महीने से क्षेत्र में जल भराव की समस्या से जूझ रहे थे जिसकी वजह से आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे। तो वहीं पानी से लबालब भरा यह रास्ता बीमारियों का नया पता बन गया था। इसके पश्चात ई हापुड़ न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से उठाया। रविवार को नायब तहसीलदार पवन यादव जेसीबी मशीन व पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जल निकासी कराई जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सागर कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक, संदीप, अर्जुन, मदन, सुरेंद्र, सोनू, रविंद्र, मानू, विनीत, आकाश अनिकेत आदि उपस्थित रहे।

निवेश करने का सुनहरा मौका

आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।

DM कार्यालय के बराबर में

होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने

पार्किंग सुविधा के साथ

लोन सुविधा उपलब्ध

15.88 लाख से शुरू ।

पाएं coin हर बुकिंग पर ।

ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।

संपर्क: 9520807055