अवैध बिल्डिंग किराए के लिए खाली

0
746








अवैध बिल्डिंग किराए के लिए खाली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो लोग मकान या दुकान में रेनोवेशन नहीं करा सकते, क्योंकि प्राधिकरण के जेई प्राधिकरण में विकास शुल्क जमा करने के लिए कहते है, परंतु ये जेई ही अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में जेई की मिली भगत से अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है।

हापुड़ की फ्रीगंज रोड के एक कोने पर खड़ी बहुमंजिल व्यवसायिक बिल्डिंग प्राधिकरण को ठेंगा दिखा रही है। भवन के निर्माम से पहले लैंड यूज परिवर्ति नहीं कराया गया और फिर मानचित्र स्वीकृत नहीं है। बिल्डिंग निर्माण में भवन मालिक ने काली पूंजी को निवेश कर जीएसटी व आयकर चोरी बढ़ावा दिया है। यानि कि ब्लैक मनी को सफेद किया जा रहा है। भवन मालिक बिल्डिंग किराए पर देकर इंकम का स्त्रोत बनाने जा रहा है जिसके लिए बाकायदा भवन पर अंकित किया गया है कि किराए के लिए सम्पर्क करें।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here