गढ़ टोल हटवा कर ही रहूंगाः विधायक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवितया ने गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका सीमा के अंतर्गत संचालित अल्लाहबख्शपुर टोल पर गढ़मुक्तेश्वर के लोगों के बृजघाट जाने पर वसूले जाने वाले टोल टैक्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टोल आधिकारियों को खूब हड़काया और चेतावनी दी है कि यदि वह अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वह टोल को समाप्त करा कर ही दम लेंगे।
गढ़मुक्तेश्वर के विधायक ने यह नाराजगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर के सांसद कंवर सिंह तंवर ने की तथा बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा सहित विभिन्न विभागों तथा टोल के अफसर व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि नगर पालिका सीमा के अंतर्गत टोल नहीं लगाया जा सकता, क्या एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने पर टोल वसूला जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर पालिका के दो वार्ड बृजघाट पर है, जब गढ़ के लोग बृजघाट जाते है, अथवा बृजघाट के लोग गढ़मुक्तेश्वर आते है, तो उनसे टोल वसूला जाता है। हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती व धौलाना विधायक धर्मेश तोमर तथा सांसद कुंवर सिंह तंवर ने गढ़ विधायक की मांग का समर्थन किया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


