धौलाना में डुप्लीकेट किताबों का जखीरा बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एनसीईआरटी समेत नामचंद पब्लिकेशन के नाम पर डुप्लीकेट किताबें छापने का मामला एक बार फिर सामने आया है। धौलाना की औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी के गांव पिपलैड़ा की फ्रेंड्स कॉलोनी में संचालित प्रिंटिंग प्रेस में एनसीईआरटी समेत अन्य नामचीन पब्लिकेशन के नाम पर डुप्लीकेट किताबें छापी जा रही थी जिसके बाद एसचंद पब्लिकेशन हाउस के लीगल ऑफिसर संजीव राघव ने बताया कि कंपनी को जानकारी मिली थी कि देश के विभिन्न राज्यों में उनके प्रकाशन के नाम पर पिपलैड़ा गांव की फ्रेंड्स कॉलोनी में किताबें छापी जा रही है।
इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ जब शनिवार को छापा मारा जहां बड़ी संख्या में निकली किताबों का जखीरा मिला। सूत्रों ने बताया कि नकली किताबों का एक कारोबार पिछले करीब ढाई साल से चल रहा था। इस दौरान लाखों रुपए कीमत की नकली किताबों के साथ-साथ प्रिंटिंग की मशीनों को भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि आखिर किस-किस को यह किताबें सप्लाई की जा रही थी।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा