VIDEO: रजवाहे की पटरी टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं और गन्ने की फसल बर्बाद

0
70
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव अक्खापुर के जंगलों में रजवाहा टूटने से सैकड़ों बीघा गन्ने और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिससे ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। फ़सल बर्बाद होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने आनन-फानन में सिंचाई विभाग को मामले से अवगत कराया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पटरी को ठीक कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अक्खापुर निवासी मुनेंद्र सिंह शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रजवाहे की पटरी टूटने से पानी खेतों में भर गया है जिसकी वजह से रविंदर, नवीन, रमेश आदि की सैकड़ों बीघा गन्ने और गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने सिंचाई विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रजवाहे की पटरी को ठीक कराया। हालांकि इस दौरान किसानों को काफी नुकसान हो गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here