कड़ी निगरानी में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु

0
326
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

कड़ी निगरानी में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु

हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शनिवार को शुरु हो गया। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एसएसवी इंटर कालेज को तथा हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज को मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरु हुआ है। एसएसवी इंटर कालेज में 346 तथा मारवाड़ इंटर कालेज में 676 परीक्षक मूल्यांकन हेतु लगाए गए है। हापुड़ के लिए शैलजा कुमारी तथा पिलखुवा के लिए दिव्या यादव स्टेटिक मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। डायट के प्राचार्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए है।

एसएसवी इंटर कालेज के प्रभारी विजय कुमार गर्ग ने बताया कि मूल्यांकन हेतु केंद्र 65908 उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई है और 38 डिप्टी हैड तथा 308 परीक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया है पिलखुवा केंद्र प्रभारी राजेश यादव के अनुसार केंद्र पर 112225 कापियां मूल्यांकन हेतु प्राप्त हुई है जिनके लिए 64 डिप्टी हैड तथा 632 परीक्षक लगाए गए है। दोनों केंद्रों पर मूल्यांकन शुरु होने से पहले परीक्षकों को आवश्यक जानकारी दी गई है।

डीआईओएस पी के उपाध्याय ने बताया कि कड़ी निगरानी व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की इंटर व हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन कार्य शनिवार को शुरु हुआ है, जो व्यवस्थित रुप से संचालित है।

BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here