क्षय रोगियों के लिए निशुल्क शिविर से सैकड़ों हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नि:क्षय दिवस पर मेरिनो कंपनी द्वारा प्रायोजित प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट तथा जिला क्षय रोग अधिकारी के संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत गांव गोयना हापुड़ में क्षय रोगियों के लिए गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान कुल 136मरीजों को चिकित्सा का लाभ मिला। इन मरीजों में से 5 मरीजों की बलगम की जांच हुई और 8मरीजों को एक्सरे के लिए भेजा गया, 39मरीजों का ब्लड शुगर की जांच की गई ।प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नि:क्षय दिवस के अवसर पर 25 चिकित्सा शिविर लगाए गए जिसके तहत 4879 मरीज लाभान्वित हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजेश सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी ने उपस्थित मरीजों को नि:श्चय दिवस के बारे में जानकारी दी और बताया कि टीवी मरीजों को टी वी की दवाओं का कोर्स पूरा करना अति आवश्यक है और इसे बीच में नहीं छोड़नी चाहिए।उन्होंने सन 2025 तक भारत को टी वी मुक्त कराने में मेरिनो कंपनी के इस प्रयास तथा सहयोग को सराहा। इस कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस अग्रवाल तथा डॉ डी के अग्रवाल ने मरीजों का निरीक्षण किया तथा अनिल कुमार, यासीन अली ,विनोद कुमार, मोहम्मद सोहेल ,ईश्वर चंद ने बलगम की जांच ,दवाई वितरण में सहयोग किया।भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत हर महीने की 15 तारीख को नि:क्षय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।भारत सरकार इस प्रयास को और मजबूती के लिए कंपनी द्वारा आयोजित प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा टी बी रोग के बारे में लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

