एचपीडीए ने बेवसाइट से अवैध कालोनियों की सूची हटाई

0
66









एचपीडीए ने बेवसाइट से अवैध कालोनियों की सूची हटाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बेवसाइट पर प्रदर्शित अवैध अनाधिकृत कालोनियों व प्लाटिंग की सूची को अपडेट करने के स्थान पर सूची को ही हटा दिया। अनाधिकृत कालोनियों की सूची को बेवसाइट से हटाने का कारण तो पता नहीं चला है, परन्तु समझा जाता है कि प्राधिकरण ने यह निर्णय राजनेताओं के दबाव में आकर लिया।

बता दें कि गत दिनों तक प्रधिकरण की बेवसाइट पर प्राधिकरण के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित अनाधिकृत कालोनियों व प्लाटिंग की सूची प्रदर्शित हो रही थी जिसकी 339 बताई जा रही थी।

गत एक सप्ताह से प्राधिकरण की बेवसाइट पर यह सूची दिखाई नहीं पड़ रही है, यानि कि सूची को प्राधिकरण ने अपडेट करने के स्थान पर ही सूची को हटा दिया है। प्राधिकरण द्वारा चिन्हित अनाधिकृत कालोनियों में रसूखदार, असरदार, भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा के नेताओं के नाम अंकित थे। सूची का विश्लेषण करने पर यह तथ्य भी उजागर हो रहा था कि प्रदर्शित सूची में सबसे, अधिक भाजपाई शामिल थे, जो अनाधिकृत कालोनियां काट कर धन कमाने में लगे है। दूसरा नम्बर कांग्रेस, सपा व फिर बसपा का है। चर्चा है कि भाजपा नेताओं के दबाव में प्राधिकरण ने बेवसाइट से अनाधित कालोनियों की सूची को डिलीट किया है। नागरिकों की मांग है कि प्राधिकरण को बेवसाइट पर अनाधिकृत कालोनियों की सूची को पुनः अपडेट करना चाहिए।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here