बीईओ योगेश गुप्ता के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बीईओ के निलंबन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बीईओ मुख्यालय योगेश गुप्ता की कई शिकायतें थी। इसके पश्चात जिलाधिकारी हापुड़ ने कार्यालय का निरीक्षण किया था और बीईओ को निलंबित किया गया। हापुड़ से पहले योगेश गुप्ता धौलाना में थे। वहां उनकी शिकायतें की गई थी। इसके बाद योगेश गुप्ता को निलंबित किया गया। मामले में योगेश गुप्ता हाई कोर्ट पहुंचे। न्यायालय एवं उनके निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

