डीएम ने दिए मंडी सचिव का वेतन रोकने के आदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के मंडी समिति स्थल पर बंद पड़े वेयरहाउस को दोबारा चालू कराने के मामले में कोई कम ना उठाए जाने से नाराज जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय ने मंडी सचिव का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं जिससे अफरा-तफरी मची हुई है। बताया जा रहा है कि बैठक में दो बार वेयरहाउस को दोबारा चालू करने का मुद्दा उठा लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
व्यापारियों ने हापुड़ के जिलाधिकारी के समक्ष बंद वेयरहाउस का मुद्दा उठाया। व्यापारियों ने कहा कि नवीन मंडी स्थल में बने वेयर हाउस के कई वर्षों से बंद पड़े होने से व्यापारियों के सामने भंडारण की समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी ज़ाहिर की। बताया जा रहा है कि लगभग दो महीने से व्यापारी के साथ हो रही ईहापुड़ न्यूज़व्यापार बंधु की बैठक में यह मुद्दा रखा जा रहा है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने मंडी समिति के सचिव का वेतन रोकने के आदेश एडीएम संदीप कुमार को दिए। इस संबंध में वेतन रोकने के लिए एडीएम ने निदेशक को पत्र लिखने के आदेश दिए हैं।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706

