रिश्वतखोरी के आरोप में हेड कांस्टेबल मुकेश जादौन सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रझैटी में एक चोरी के प्रकरण में हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। कांस्टेबल पर आरोप था कि उसने 15000 की रिश्वत लेकर कबाड़ी को छोड़ दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हेड कांस्टेबल पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। मामले की जांच सीओ कर रहे हैं।
28 मई को गांव रझेटी के अंजार के यहां से बेटरा, साइकिल, नलकूप, पंखा आदि सामान चोरी हो गया था। अंजार ने गांव के कबाड़ी बाबर को कॉल किया। अंजार ने उसे चोरी की जानकारी देते हुए उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद बाबर, अंजार के घर पहुंच गया। बाबर ने उसके खिलाफ तहरीर ना देने की बात कही। बाबर ने एक बेटरा, कुछ रुपए वापस दे दिए। मामले की सूचना कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद हेड कांस्टेबल मुकेश जादौन व तीन अन्य पुलिसकर्मी कबाड़ी के घर पहुंच गए। बिना किसी शिकायत पत्र के आधार पर कबाड़ी को उसकी दुकान से उठा लिया। इसके बाद दिनभर उसे थाने में बिठाए रखा। देर शाम उसे थाने से छोड़ा गया। कबाड़ी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेकर छोड़े जाने के आरोप पुलिस पर लगे थे। मामले में एसपी ने जांच कराई गई। इसमें सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रकरण की जांच सीओ द्वारा कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

