आठ वर्षों से युवती को ब्लैकमेल कर कर रहा था दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि पिछले आठ साल से एक युवक उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा है। पुलिस ने मामले में जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगा।
युवती ने आरोप लगाया कि आठ साल पहले आदिल नामक व्यक्ति ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश होने पर फायदा उठाया। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसने घटना की वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया। 24 मई को वह दवाई लेने गई थी। तभी आरोपी उसे डराकर होटल में ले गया जहां पीड़िता ने अपने स्वजन को सूचना दी। किसी तरह परिजन मौके पर पहुंचे। आरोपी आग बबूला हो गया जिसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक दे डाली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
