परिवार को बंधक बनाकर पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में परिवार को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अंकुर ने बताया कि 3 जून की रात को गौतमबुद्ध नगर के चिप्याना गांव के प्रमोद और गुड्डू अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर आए और परिवार को बंधक बनाकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना में इस्तेमाल गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
