डराने-धमकाने के लिए तमंचा खरीदा था पुलिस ने धर दबोचा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के निर्देशानुसार हापुड जनपद में ऑपरेशन शस्त्र अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और पुलिस रोजाना धर पकड कर रही है।इस अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव पलवाडा का सोया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।नौजवानो को तमंचे बेचने वाला कौन है उसे पकड़ाना पुलिस के लिए चुनौती बना है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

