हापुड का निशुल्क जैन पक्षी औषधालय पक्षियों का आश्रय स्थल बना

0
12








हापुड का निशुल्क जैन पक्षी औषधालय पक्षियों का आश्रय स्थल बना
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा हापुड के कसेरठ बाजार पर संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर बहुत छोटे छोटे पक्षी उपचार के लिए आ रहे हैं।बुधवार को 2 कबूतर के बच्चे तथा एक चिड़िया का एक बहुत ही छोटा बच्चा जो सही प्रकार से उड़ भी नही पा रहा है घायल होकर पक्षी औषधालय लाया गया जहाॅ उनका उपचार जारी है। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा संचालित यह पक्षी औषधालय भगवान महावीर स्वामी के संदेश ‘ जियो और जीने दो ‘ तथा जीवदया के सपने को साकार कर रहा है। घायल मूक पक्षियो के उपचार तथा दाना-पानी का आश्रय स्थल बना हुआ है।घायल प्रत्येक पक्षी के प्राण बचाना तथा स्वस्थ होने पर उसे खुले आसमान मे विचरण को उडा देना ही औषधालय का उद्देश्य है।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here