सड़क पर लगा गंदगी का ढेर, जलभराव के कारण फिसल रहे बच्चे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी में स्थित जामा मस्जिद वाली गली इन दिनों दयनीय स्थिति में है। यहां से निकलना बच्चों-बड़ो, बुजुर्गों व महिलाओं के लिए चुनौती पूर्ण हो रहा है। आपको बता दें कि आसपास की सड़कें तो बन गई जिसकी वजह से मस्जिद वाली गली नीचे रह गई। ऐसे में कूड़ा करकट के साथ-साथ जल भराव की स्थिति बनी रहती है। गहरे-गहरे गड्ढे होने की वजह से लोग बेहद परेशान है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क को उठाकर बनाया जाए जिससे जल निकासी की उचित व्यवस्था हो। फिलहाल हालात यह है कि रात के समय तो निकलना बेहद ही मुश्किल होता है। वहीं कई तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिन्होंने संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
