डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर स्थित एक अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला की डिलीवरी के बाद उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल किया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना बीवी नगर क्षेत्र के भेंशाखुर 25 वर्षीय गुड़िया पत्नी यश गर्भवती थी जिसके इलाज के लिए परिजन उसे जनपद हापुड़ के बाबागढ़ के बछलौता रोड पर स्थित एक अस्पताल में लेकर पहुंचे यहां पर गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया जिसके बाद डिलीवरी के लिए मंगलवार को हापुड़ लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला ने जैसे ही बच्ची को जन्म दिया तो ऑपरेशन के कुछ देर बाद उसे वापस बछलौता रोड स्थित अस्पताल ले गए। परिजनों ने भी चिकित्सकों से इतनी जल्दबाजी न करने की बात कही। बताया जा रहा है कि महिला ने दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और उन्होंने मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
