
हापुड़ का डीएम एक अनोखा व्यक्तित्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान उसकी पोशाक, चाल ढाल, जूते नहीं बल्कि व्यक्ति का व्यवहार, ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, दूसरों की समस्या के निदान में प्रयासरत रहना ही व्यक्तित्व की पहचान है और यह बात जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी अभिषेक पांडे पर खरी उतरती दिखाई पड़ रही है।
जिला अधिकारी अभिषेक पांडे ने जब से जनपद का कार्यभार संभाला है तो उन्होंने अनेक बार मौके पर जाकर समस्याओं को हल किया है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कार्य शैली का उदाहरण दिया है।
पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान हेतु मेला स्थल की तैयारी से लेकर अंत तक उपस्थित रहकर उन्होंने यह प्रमाणित किया है कि उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया है।
गढ़ मेले के दौरान जिला अधिकारी अभिषेक पांडे की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर जो फोटो व वीडियो आई है उससे उनके प्रति श्रद्धालुओं व नागरिकों के मन में आदर व सम्मान का भाव बढ़ा है। गढ़ गंगा मेले में दिन-रात व्यवस्थाओं को देखना और श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं को हल करना ही उनकी प्राथमिकता रही। रात्रि के समय टॉर्च हाथ में लेकर गंगा घाटों का भ्रमण करना तथा शूज के स्थान पर दो पट्टी की हवाई चप्पल पहनकर मेला परिसर में घूमने साथ ही अपनी ड्रेस आदि पर कोई विशेष ध्यान न देना ही उनकी शालीनता व जिम्मेदारी का घोतक है। ऐसे कर्मठ जिलाधिकारी को पाकर हापुड़ के नागरिक खुश हैं।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

























