
हापुड़: ग्रीनवैली कॉलोनी में घूमते दो संदिग्ध कैमरे में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की ग्रीन वैली कॉलोनी में मंगलवार की देर रात दो संदिग्ध क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए जोकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। ग्रीन वैली कॉलोनी के रहने वाले शुभम गोयल ने बताया कि उनके घर के आसपास सीसीटीवी लगे हुए हैं। संदिग्ध घूमते हुए कैमरे में कैद हो गए। दोनों ने अपने मुंह को कपड़ों से छिपाया हुआ था।
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास मुंह पर कपड़ा लपेटकर दो संदिग्ध घुस आए। इस बीच कुत्तों ने भोंकना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। लोगों ने देखा कि दो संदिग्ध इलाके में घूम रहे हैं। दोनों संदिग्ध यहां-वहां झांक रहे थे जो खाली हाथ आए और वापस जाते समय एक संदिग्ध के हाथ में बैग दिखाई दिया। बैग कहां से आया? फिलहाल यह प्रश्न बना हुआ है। आहट होने पर क्षेत्रवासी जब जागे तो दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए। क्षेत्रवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























