
गांव धनौरा में निकले आठ फीट लम्बे अजगर का किया रेस्क्यू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव धनौरा में बुधवार को अचानक खेतों में आठ फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने तुरंत टीम का गठन किया जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर का रिस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला बुधवार का है जब गांव में अचानक ग्रामीणों की नजर आठ फीट लंबे एक अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर ने टीम का गठन किया जिसके बाद वनकर्मी भरत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926

























