
धौलाना: सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को एसडीएम ने अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक बुजुर्ग घायल हो गया। मौके से गुजर रहे एसडीएम मनोज सिंह ने अपनी गाड़ी से तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद किसान की जान बच सकी और उसने एसडीएम का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय किसान सौदान सिंह पुत्र दिलीप सिंह को बुधवार को बझेड़ा खुर्द गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से एसडीएम धौलाना मनोज सिंह गुजर रहे थे जोकि तहसील कार्यालय जा रहे थे जिन्होंने रास्ते में बुजुर्ग को सड़क पर पड़ा देखा। उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और बिना देर किए घायल बुजुर्ग को सरकारी गाड़ी में अस्पताल में भर्ती कराया जिससे किसान की जान बच सकी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

























