उत्तर प्रदेश में जीएसटी के मामले में हापुड़ चौथे स्थान पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ जीएसटी में उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं। जिले में बढ़ते कारोबार से राज्य कर विभाग का राजस्व भी बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनवरी के महीने तक विभाग को 312.84 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 69.98 करोड़ अधिक है। जनवरी तक लक्ष्य प्राप्ति में हापुड़ ने प्रदेश में चौथा और मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद हापुड़ में जीएसटी विभाग में करीब 16 हजार फर्म पंजीकृत हैं। इस वर्ष विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन से 500.93 करोड़ रुपए का राजस्व वसूलने का लक्ष्य मिला है जिसमें जनवरी तक 404.24 करोड़ रुपए का राजस्व वसूलने का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष 312.84 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला गया है जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग को जनवरी के महीने तक 243.86 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस वर्ष विभाग को पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

