पिलखुवा: अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की कार्रवाई
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों की व्यापारियों से जमकर नोकझोंक भी हुई लेकिन अधिकारियों के आगे किसी की एक न चली और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाना ही पड़ा।
पिलखुवा के गांधी बाजार आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण की वजह से रास्ता बेहद तंग हो गया है। सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदार आधी से ज्यादा दुकान सड़क पर सजाते हैं। ऐसे में पैदल चलने वालों को भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद पिलखुवा की टीम क्षेत्र में पहुंची और अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसके चलते अधिकारियों की व्यापारियों से कहासुनी भी हुई। अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे लोगों को समस्या हो रही थी।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
