पिलखुवा: दतैड़ी गेट के पास भोजपुर निवासी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दतैड़ी गेट के पास बाइक से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान 24 वर्षीय नाविल निवासी गांव अतरौली भोजपुर गाजियाबाद की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार नाविल किसी काम से बुधवार की रात पिलखुवा आया था। जैसे ही वह गांव दतैड़ी गेट पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान नाविल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

