हापुड़: बुलंदशहर रोड पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक आग लग गई और देखते ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना विद्युत कर्मियों को दे दी गई है। आग लगने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की अपराह्न करीब 3:45 बजे के आसपास का है जब बुलंदशहर रोड पर स्थित ग्रीन वाली के पास रखे ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते उसने आग पकड़ ली। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। लोगों की मांग है कि विद्युत विभाग मामले में स्थाई समाधान निकाले।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166