लखनऊ में आयोजित फल व शाकभाजी की प्रदर्शनी में हापुड़ के किसानों का रहा दबदबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किसानों का लखनऊ में आयोजित एक प्रदर्शनी में दबदबा रहा। राजभवन में आयोजित फल, शाक भाजी व पुष्प प्रदर्शनी में हापुड़ के किसानों ने अपने फसल उत्पादों को प्रदर्शित किया जिसमें 13 किसानों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान से नवाजा गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित ने बताया कि प्रदर्शनी में किसानों ने अपने उत्पादों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सुल्तानपुर निवासी अशरफ, हसरत को सैलरी, बेसिल, ब्रोकली, चाइनीस कैबेज, बेसिल तैयार करने पर प्रथम स्थान मिला। तिगरी निवासी कमलेश को गुलाब, ततारपुर निवासी सतीश को ब्रोकली, सुल्तानपुर निवासी अशरफ को चाइनीस कैबेज और लईक को द्वितीय, पसवाड़ा निवासी रोहित सैनी को गांठी गोभी, ततारपुर निवासी सतीश को रेड कैबेज, तिगरी निवासी श्रद्धानंद और रोहित चौधरी को गुलाब के प्रदर्शन पर तृतीय स्थान मिला।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
