तीन युवकों पर हमला करने के मामले में आधा दर्जन से अधिक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में कार सवार कुछ युवकों ने लाठी-डंडों व हथियारों से तीन युवकों पर हमला कर दिया। आरोपियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सालेपुर कोटला निवासी सलमान ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे वह अपनी मौसी के पुत्र युसूफ व अफजाल के साथ कार से सपनावत से होते हुए सिरोधन जा रहे थे। गांव सिरोधन में पहुंचने पर दो कारों में सवार सिकंदर, राहुल, हिमांशु, पंकज, नीरू, रवि और अन्य युवकों ने जबरन उन्हें रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों व हथियारों से तीनों पर हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित तमंचे से फायरिंग कर भाग खड़े हुए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

