हापुड़: एलएन रोड पर फिर पलटी ई-रिक्शा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एलएन रोड के हालात किसी से छिपे नहीं है। यहां वाहन चालकों का गिरना, पैदल जाने वाले राहगीरों का फिसलना, ई-रिक्शा का पलटना आम बात हो चुकी है। शुक्रवार को एक बार फिर एलएन रोड पर ई-रिक्शा पलट गई जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। पानी में गहरे-गहरे गड्ढे होने की वजह से यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई दिनों तक तो यहां पानी भरा रहता है। समस्या का स्थाई समाधान आज तक नहीं हुआ है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं और मजबूरन इस फिसलने वाली सड़क से होकर गुजर रहे हैं। अब क्या करें अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। खामियाजा तो जनता भुगतना रही है।
हापुड़ की एलएन रोड पर कई बार वाहन चालक गिर चुके हैं। इससे पहले तो छोटा हाथी के पलटने की तस्वीर भी सामने आ चुकी हैं लेकिन अभी तक स्थाई समाधान न होने की वजह से सड़क अक्सर जल भराव की वजह से तालाब बनी रहती है। क्षेत्रवासी व राहगीर बेहद परेशान हैं। उन्होंने कई बार इसका स्थाई समाधान कराने मांग की है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
