हापुड़: 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी निवासी 28 वर्षीय युवक जितेंद्र की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र मजदूरी कर व ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश ने बताया कि उसके भाई को तेजाब पिला दिया जिससे उसकी मौत हुई है। ओम प्रकाश ने अपने भाई की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लज्जापुरी के गली नंबर 4 ए में रहने वाले जितेंद्र की शादी 13 साल पहले हुई थी जिसका एक बेटा और एक बेटी है। बड़ा भाई ओम प्रकाश अस्पताल में भर्ती था। छोटे भाई के मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। वह तुरंत लज्जापुरी पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद हापुड़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457