प्रधान वित्त सलाहकार ने किया हापुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार ने शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ अमृत भारत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रधान वित्त सलाहकार भावना शर्मा शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य में तेजी लाएं। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दो फेस में कार्य होना है। एक पेज का कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। मौके पर बताया गया कि क्या-क्या काम पूरे हो चुके हैं और कौन-कौन से कार्य शेष हैं? इस दौरान रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601