सामान खरीदने जा रहे युवक को आधा दर्जन दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। मामले की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय दीपक पुत्र कैलाश निवासी बडौदा हिंदवान पिलखुवा, सात अप्रैल की दोपहर करीब 3:30 बजे सामान खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर पिलखुवा जा रहा था। जैसे ही वह मोनाड यूनिवर्सिटी के पास स्थित फाटक पर पहुंचा तो कुछ दबंगों ने उसे रोका और मार पिटाई की। पीड़ित को अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह उसे लेकर निजामपुर फाटक पर पहुंचे। वहां भी उसके साथ मारपीट की। जैसे ही गांव कस्तला कास्माबाद पहुंचे तो दबंगों ने उस पर लात-घूंसे, बेल्ट और डंडे बरसाए। मामले की वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर ली जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर भागा और परिजनों को आप बीती बताई। पुलिस ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

