राजकीय कन्या इंटर कालेज से दर्जनों गांवों की बालिकाएं होंगी लाभान्वित

0
161
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



राजकीय कन्या इंटर कालेज से दर्जनों गांवों की बालिकाएं होंगी लाभान्वित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्लाक के गांव हिमायूपुंर कांवी में गत कई वर्ष से अधर में लटके राजकीय कन्या इंटर कालेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल ने फीता काट कर किया। राजकीय कन्या इंटर कालेज शुरु होने से गांव हिमायूंपुर कांवी, ह्रदय पुर, महमूदपुर, यादनगर, झंडामीरपुर, कुराना, हसनपुर तथा घुंघराला सहित दर्जनों गांवों क बालिकाएं लाभान्वित होंगी और अब उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

विद्यालय का निर्माण गाजियाबाद की कम्पनी सीएनडीएस को सौंपा गया है और निर्माण पर 2.90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मई माह तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।

बता दें कि वर्ष-2015 में सपा सरकार ने इस विद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी, परंतु धन के अभाव में निर्माण अधर में लटका था। विद्यालय के निर्माण पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी हरीराज सिंह, अमरजीत सिंह, ग्राम प्रधान धीरज सिरोही सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।

Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065