हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल (ehapurnews.com): जनपद गाजियाबाद पुलिस ने चेन्नई कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन 11 आरोपियों में से चार आरोपी हापुड़ के हैं जिनमें एक महिला भी शामिल हैं। इन चार आरोपियों के नाम हैं: 48 वर्षीय राजीव त्यागी पुत्र सुभाष चन्द त्यागी निवासी त्यागी मार्किट कोठी गेट हापुड़, 44 वर्षीय अरविंद त्यागी पुत्र स्व. महाराज सिंह निवासी त्यागी नगर हापुड़, 44 वर्षीय सतेंद्र सिंह उर्फ बोबी पुत्र गजराज सिंह निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ तथा 42 वर्षीय रीना त्यागी पत्नी अरविंद त्यागी निवासी त्यागी नगर हापुड़। #GhaziabadRobbery
38 लाख 30 हजार रुपए बरामद:
गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने हापुड़ के इन चार आरोपियों समेत 11 को पकड़कर जेल भेज दिया है और इनके कब्जे से लूटे गये 38,30,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त 03 तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व i20 कार आदि बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला:
चेन्नई के मुखपर निवासी चावल कारोबारी आनंद गुरुग्राम निवासी अपने अंकल दीपक पलटा और एक रिश्तेदार के साथ चावल की खरीदारी करने गाजियाबाद आए थे। चावल का सौदा करने के लिए आनंद दिल्ली से एक करोड़ रुपये कैश लेकर गाजियाबाद पहुंचे। आनंद की मुलाकात अपने अंकल दीपक पलटा के जरिए हापुड़ निवासी अरविंद त्यागी से आरडीसी स्थित दुर्गा टावर में अतुल त्यागी के यहां हुई। एक दफ्तर में यह मुलाकात हुई जहां कारोबारी आनंद का आरोप है कि हापुड़ के अरविंद त्यागी और उसके चार साथियों ने पिस्टल की बट से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान भी कर दिया और 45 लाख रुपये लूट लिए। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस को मिली हवाला की जानकारी:
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह एक करोड़ रुपया हवाला का था जिसे व्हाइट में करने के लिए गाजियाबाद लाया गया था।
48 घंटे की भीतर 45 लाख की लूट का खुलासा:
पुलिस ने 45 लाख रुपए की लूट का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 38,30,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त 03 तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व i20 कार आदि बरामद किए हैं।
हापुड़ तक जुड़े हैं हवाला के तार:
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हवाला के कारोबार के तार हापुड़ तक फैले हैं जिसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है और आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इसमें हापुड़ के और भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
हापुड़ से चार आरोपी गिरफ्तार:
इन चार आरोपियों के नाम हैं: 48 वर्षीय राजीव त्यागी पुत्र सुभाष चन्द त्यागी निवासी त्यागी मार्किट कोठी गेट हापुड़, 44 वर्षीय अरविंद त्यागी पुत्र स्व. महाराज सिंह निवासी त्यागी नगर हापुड़, 44 वर्षीय सतेंद्र सिंह उर्फ बोबी पुत्र गजराज सिंह निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ तथा 42 वर्षीय रीना त्यागी पत्नी अरविंद त्यागी निवासी त्यागी नगर हापुड़।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ प्लॉट और फ्लैट वो भी HPDA approved, 80% लोन सुविधा, Call 9540030099
