VIDEO: गैस सिलेंडर बना आग का गोला, कोई हताहत नहीं

0
179
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शनिवार की रात को एक रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की समझदारी और सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
बता दें कि पिलखुवा के मौहल्ला मुंशीनगर धोबीघाट पर खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में शनिवार की रात अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। परिजनों ने गैस सिलेंडर उठाकर घर से बाहर फेंक दिया। बाहर मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए जलते हुए सिलेंडर पर पानी और कंबल से डालकर आग बुझाई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342