गढ़: रिश्वत लेते लेखपाल की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में कुछ लोग चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एक व्यक्ति दस हजार रुपए हाथ में थाम रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गढ़मुक्तेश्वर तहसील से जुड़े व्यक्ति की है जिसने फर्द में नाम चढ़ाने के नाम पर किसान से दस हजार रुपए की रिश्वत ले ली। चोरी-छिपे पीड़ित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। यह वीडियो कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437