हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक गाय नाले में गिर गई जिसके बाद शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला और उसका उपचार कराया। सभासद विनय यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक गाय नाले में गिर गई है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तथा निजी संसाधनों की सहायता से गाय को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला। इसके बाद उसका उपचार कराया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
