
गढ़: मेला मार्ग पर बढ़ रहा वाहनों का दबाव, पुलिस एक्टिव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक मेले में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी के साथ कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान करने के पश्चात अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मेला मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है लेकिन पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जाम न लगे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। गढ़मुक्तेश्वर का हाईवे, गंगापुल पर भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जा रही है।
मेले में स्नान करने वाले श्रद्धालु अभी भी तीर्थ नगर पहुंच रहे हैं। साथ ही जो श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं वह अपने गंतव्य की ओर वापस लौट रहे हैं। आवाजाही के कारण वाहनों का दबाव मेला मार्ग आदि स्थानों पर बढ़ गया है लेकिन पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। यातायात पुलिस तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए हुए हैं।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























