गढ़: शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग से लाखों का माल जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में सोमवार को एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। परिजनों ने किसी तरह खुद को बचाया।
मामला सोमवार का है जब एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने के कारण आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचने लगे। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया था। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
