ऑयल मिल में चोरों ने मचाया तांडव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित एक ऑयल मिल में रविवार की देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास तीन शातिर चोरों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान चोर दीवार में कूमल कर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने इनवर्टर बैट्री चुरा लिया और सीसीटीवी तोड़ने का प्रयास किया। मामले में ऑयल मिल के संचालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीकंठ ऑयल मिल में बीती रात तीन चोर दाखिल हुए जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही इनवर्टर बैटरी चुराकर फरार हो गए। मिल मलिक ने पुलिस को मामले से अवगर कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
