तेज बहाव के कारण गंगा में पलटी खाली नाव, निकालने का प्रयास जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में जेट्टी बैरिकेडिंग से बंधी एक खाली नाव तेज बहाव के आगे टिक ना सकी जो तेज बहाव की वजह से गंगा में पलट गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने रस्सों की सहायता से नाव को निकालने का प्रयास शुरू किया।
तीर्थ नगरी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सोमवार को ज़ेट्टी बेरीकेडिंग से बंधी खाली नाव तेज बहाव की वजह से पलट गई और गंगा में समा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने नाव को रस्सों की सहायता से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
