
गढ़ गंगा मेला रहेगा ड्रोन निगरानी में
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):30 अक्टूबर से पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले गढ़ गंगा मेला का सम्पूर्ण मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरों की नजर में रहेगा जो पल-पल सूचना आला अफसर तक पहुंचाएगा।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में ड्रोन कैमरे द्वारा मेला क्षेत्र की निरन्तर निगरानी की जा रही है।ड्रोन की मदद से प्रतिबंधित भैंसा दौड़,शराब,जुआ तथा हुड़दंगियों और यातायात व्यवस्था आदि पर निगाह रहेगी।

























